Jabalpur News: कैंट के शौर्य स्मारक वीर शहीदों को कांग्रेस नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
Jabalpur News: Congress leaders paid tribute to the brave martyrs at Shaurya Smarak in Cantt
 
                                आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। शनिवार को जय हिन्द सभा से पहले कांग्रेस नेता पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ,भूपेश बघेल एवं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कैंट विधानसभा क्षेत्र स्थित शौर्य स्मारक छावनी वॉर मेमोरियल पहुंचकर देश के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता आलोक मिश्रा एवं पूर्व कैंट बोर्ड उपाध्यक्ष अभिषेक चिंटू चौकसे ने बताया कि शहर के गोलबाजार में आयोजित जय हिन्द सभा में शामिल होने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल , पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह , कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी, राज्यसभा सांसद विवेक तंखा, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगर,प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का नगर आगमन हुआ था।
विमान तल से सभी वरिष्ठ कांग्रेस नेता सबसे पहले कैंट विधानसभा अंतर्गत सदर छावनी (वार मेमोरियल) पहुंचकर देश के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया। भारत माता के चरणों में अपना सर्वस्व अर्पित करने वाले अमर बलिदानियों को श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन किया। इन वीरों का साहस, त्याग और राष्ट्रभक्ति भारत की आत्मा में सदा अमिट रहेगा, आपकी वीरगाथा हमें हर पल मातृभूमि के लिए जीने और मरने की प्रेरणा देती है। इस दौरान आलोक मिश्रा एवं पूर्व कैंट बोर्ड उपाध्यक्ष अभिषेक चिंटू चौकसे, राहुल रजक ,सौरभ गौतम , जीपी पांडेय, राजेश चौबे, लीजो जैसेले,पवन कनौजिया, आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
 
 Arya Samay
                                    Arya Samay                                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
    
             
    
             
    
             
    
             
    
             
    
             
    
 
    
 
    
 
    
 
    
 
    
                                        
                                     
    
 
    
 
    
